Sunday, May 22, 2011

फूलो के शाख पे अब तो कांटे ही कांटे है

फूलो के शाख पे अब तो कांटे ही कांटे है ।
मनहूसियत इस तरह छाई की जिंदगी में हमने सिर्फ़ दर्द ही बांटे है ।

यु तो वादियों में घटाएं हर बरस आई ।
मगर हम वही प्यासे के प्यासे है ।

लोग कहतें है वो भी रोई होगी मुझसे बिछर के ।
रहने दो ये सब सिर्फ़ कहने की बातें है ।

कभी हम भी भींगे थे बरसती सावन में ।
अब तो बस उसकी यादें ही यादें है ।

फूलो के शाख पे अब तो कांटे ही कांटें है ।
मनहूसियत इस तरह छाई की जिंदगी में हमने सिर्फ़ दर्द ही बाँटें है।

No comments:

Post a Comment